टीकाकरण के लिए निःशुल्क पंजीकरण, वीएलई और सहज जनसेवा केंद्र के संचालकों को मिला प्रशिक्षण

725

गोरखपुर। जिले के सभी सहज जन सेवा केंद्रों (सीएससी) और आयुष्मान भारत योजना से जुड़े विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) को कोविड टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण करने के अलावा कोविड एप्रोप्रियेट विहेवियर (कैब) भी सिखाना है।

Advertisement

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सौ से ज्यादा वीएलई और सहज जनसेवा केंद्र के संचालको को सोमवार को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया। यह आयोजन यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग से हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जो लोग कोविड टीकाकरण के लिए खुद से पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, उनकी निःशुल्क मदद यह लोग करेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय की देखरेख में यह प्रशिक्षण दो अलग-अलग बैच में आयोजित हुआ।

टीकाकरण सत्र स्थल पर कोविड काल में अनावश्यक भीड़ न हो, इसलिए पहले से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करने वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा है।

चूंकि सभी के पास इंटरनेट, मोबाइल आदि की सुविधा नहीं है इसलिए ऐसे लोगों के पंजीकरण में निःशुल्क मदद करवाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है।