28 मई से फिर मौसम बिगड़ने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

804

चक्रवाती तूफान ताउते के बाद अब बंगाल की खाड़ी से उठ रहे तूफ़ान यास (Cyclone Yasa) को लेकर मौसम विभाग (Met Department) ने अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान यास का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 28 मई  तक देखने को मिलेगा। इस दौरान बिहार से सटे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास 28 मई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

इस दौरान वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर से सटे जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है। उनका अनुमान है कि 28 से 30 मई तक इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हवा में कम दबाव की वजह से नमी रहेगी, जिससे कई जगह तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रभारी एडीएम वित्त ने  सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि लेखपाल, सचिव, प्रधान आदि सभी को चक्रवात के मद्देनजर इलाकों में नजर रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपदा के लिए सम्बंधित विभागों को सोमवार को पत्र भेजकर तैयार करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।