उत्तर प्रदेश में बढ़ाया गया 31 मई तक लॉकडाउन, नहीं मिली कोई ढ़ील

695

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ाया गया है। इस दौरान पूरे राज्य में सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी।

Advertisement

राज्य सरकार ने शनिवार को पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू (UP corona curfew) को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नये मामले सामने आये हैं।

यूपी में पाबंदियों को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने कहा है कि पूरे राज्य में 31 मई को सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी।

उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 07 बजे लागू रहेगा. इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.

इस संबंध सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है.इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है.”