26 मई को होगा बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल का शुभांरभ

806

गोरखपुर। बड़हलगंज ब्लाक के खड़ेसरी स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल में आगामी 26 मई से 100 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।

Advertisement

मरीजों के बेड तक आक्सीजन पहुंचाने के लिए पाईप लाईन का बिछना शुरू हो गया है। अन्य सभी तैयारियां भी तेजी से चल रहीं हैं। यह बातें शुक्रवार को मेडिकल कालेज में स्थिति का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने कही।

जिलाधिकारी ने सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के साथ अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि पहले चरण में 26 मई से 100 बेड के अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए 50 बेड आईसीयू व 50 बेड आक्सीजन कंसंट्रेटर की शुरुआत की जा रही है।

पहले चरण में अलग से 25 वेल्टीनेटर की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं प्रतिदिन 150 आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब हो कि इस होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में कोविड अस्पताल स्थापित करने की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आगामी 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस मेडिकल कालेज का उद्घाटन अपने हाथों कर सकतें हैं।

इसी मद्देनजर जिलाधिकारी ने आला अधिकारीयों के साथ मेडिकल कालेज के नजदीक हेलीपैड बनाने के लिए जगह भी चिन्हित कर लिया है।