गोरखपुर में भी जल्द मौसम बदलने वाला है। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउते का इफेक्ट गोरखपुर पर भी देखने को मिलेगा।
Advertisement
इस वजह से 19 मई से गोरखपुर में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। न सिर्फ तेज हवाएं चलेंगी बल्कि हल्की बारिश की भी संभावना है। हालांकि 17 मई से ही आकाश में हल्के बादल छा जाएंगे।
शनिवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान सक्रिय हो गया है। इसके 17 मई को गुजरात के पोरबंदर तट से टकराने की संभावना है।
इसका प्रत्यक्ष असर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पर होगा। वहीं अप्रत्यक्ष रूप से मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इसका असर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में होगा।
मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के मध्यप्रदेश के सतना से चलकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, इलाहाबाद, बनारस, गोरखपुर होते हुए झारखंड की ओर निकल जाने की संभावना है।
इस कम दबाव के क्षेत्र की वजह से गोरखपुर के ऊपर 19 और 20 मई की बादल छाए रहेंगे। 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही 10 से 15 मिलीमीटर बारिश की भी संभावना है।
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने अमर उजाला से बात करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से गोरखपुर के ऊपर 17 मई से ही हल्के बादल छाने शुरू हो जाएंगे। लेकिन इसका ज्यादा असर 19 और 20 मई को होगा।