गोरखपुर के शराबियों के लिए गुड न्यूज, कल से खुल जाएंगे ठेके लेकिन इन शर्तों के साथ

818

लॉकडाउन की वजह से परेशान गोरखपुर के शराबियों के लिए राहत भारी खबर है। गुरुवार से गोरखपुर में भी शराब की दुकानें खुल जाएंगी। इसे लेकर निर्देश जारी हो गए हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही दुकानें खुलेगी।

Advertisement

माडल शॉप पर बैठकर पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी जबकि रेस्त्रां बंद होने की वजह से बार भी बंद ही रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा।

सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना मॉस्क लगाए दुकान पर पहुंचने वालों को शराब न बेची जाए। 30 अप्रैल से ही लॉकडाउन होने की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं। आबकारी विभाग को इन 12 दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लगी है।

महीने में शराब की बिक्री से विभाग को करीब 75 से 80 करोड़ रुपये की आय होती है। दुकानें बंद करने के लिए शासन की तरफ से कोई निर्देश नहीं जारी किया गया था। एसोसिएशन की मांग पर शासन ने डीएम के स्तर पर यह फैसला छोड़ दिया था।

प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार तो कई में बुधवार को दुकानें खुल गईं। बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मौखिक अनुमति पाने के बाद आबकारी विभाग ने भी बृहस्पतिवार से दुकानें खोलने का निर्णय किया।

इसे लेकर विक्रेताओं को जानकारी दे दी गई है। उधर जिले में दुकान नहीं खुलने पर शराब के तमाम शौकीन गोरखपुर से सटे महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया बार्डर की तरफ शराब खरीदनें पहुंच गए।