चुनाव आयोग और प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल, इस बार गांवों में भी फैला कोरोना : हाईकोर्ट

378

उत्तर प्रदेश के गांवों में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के लिए सरकार और चुनाव आयोग को फटकार लगायी है।

Advertisement

अदालत ने कहा है कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान सरकार संक्रमण मुक्त पंचायत चुनाव कराने में विफल रही हैं।

अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि पहली लहर के दौरान कोरोना गांव तक नहीं पहुंचा था, अब गांवों में भी तेजी से फैल रहा है।

न्यायालय के अनुसार, राज्य सरकारों के लिए ग्रामीण इलाकों में में कोरोनवायरस के प्रसार को नियंत्रित करना इस समय बहुत कठिन है।

गावों में कोरोना संक्रमितों की जांच करना व संक्रमण का पता लगाना और उनकी आबादी के हिसाब से बेहतर चिकित्सा सुविधा कराना बेहद मुश्किल काम है।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ की एकल पीठ ने एक आदेश में कहा कि वर्तमान में राज्य के पास तैयारी और संसाधनों की कमी है।