1 करोड़ 3 लाख लोगों को लग चुके कोविड-19 टीके: राज्य टीकाकरण अधिकारी, उत्तर प्रदेश

248

गोरखपुर। कोविड-19 के मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 3 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं।

Advertisement

साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए इन्होंने लोगों को पहले से ही को-विन प्लेटफार्म पर रजिस्टर करने की भी अपील की।

साथ ही केजीएमयू, लखनऊ की माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता जैन ने कहा कि फिलहाल ‘टेस्ट, ट्रेस एंड ट्रीट’ की पुरानी नीति बहुत कारगर नहीं इसलिए कांटेक्ट ट्रेसिंग की बजाय सरकार को अस्पताल में बेड और इलाज की सुविधा बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

यह बात इन्होंने हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ- इंडिया रिसर्च सेंटर और प्रोजेक्ट संचार की ओर से आयोजित वेबिनार के दौरान कही।

शुक्रवार को आयोजित इस वेबिनार का विषय था, ‘उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरणः अवसर और चुनौतियां।’

इसमें उत्तर प्रदेश राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई; राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उत्तर प्रदेश में रुटीन टीकाकरण के महा प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार शुकुल; किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमीता जैन और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाल रोग विभाग की प्रोफेसर जीबा जाका उर रब ने अपने विचार साझा किए।