पंचायत चुनाव : जानिए गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर में कब कब होंगे चुनाव

545

उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे।

Advertisement

15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।

गोरखपुर में 15 अप्रैल को होंगे चुनाव

गोरखपुर जिले में पहले चरण में यानी कि 15 अप्रैल 2021 को चुनाव कराए जाएंगे मतगणना 2 मई 2021 को होगी उसके बाद ही तय होगा कि आपके गांव का नया प्रधान कौन होगा।

महाराजगंज में 19 अप्रैल को होंगे चुनाव

महाराजगंज जिले में दूसरे चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होंगे यहां भी मतगणना 2 मई को कराई जाएगी।

देवरिया में 26 अप्रैल को होंगे चुनाव

देवरिया जिले में तीसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे देवरिया जिले की मतगणना भी 2 मई 2021 को एक साथ कराई जाएगी।

कुशीनगर में 29 अप्रैल को होंगे चुनाव

कुशीनगर में चुनाव चौथे यानी अंतिम चरण में 29 अप्रैल 2021 को कराए जाएंगे। कुशीनगर के लोगों को मतगणना के लिए सबसे कम इंतजार करना होगा यहां भी 2 मई 2021 को मतगणना कराई जाएगी।