प्रधानी का चुनाव लड़ने से रोका, नहीं मानने पर बेटी के साथ गैंगरेप

724

लखनऊ। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी बिसात बिछने लगी है। धमकियों, रंजिशों का दौर भी शुरू होने लगा है। ऐसा ही कुछ मामला बाराबंकी में देखने को मिला।

Advertisement

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव में तीन दिन पहले एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह घटना पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

तीन दिन पहले जिले के थाना जैदपुर इलाके के एक गांव में 16 साल की किशोरी को उस वक्त अगवा कर लिया गया जब वह स्कूल जा रही थी। आरोप है कि बाद में चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

आरोप है कि चुनाव न लड़ने का दबाव न मानने पर एक सम्भावित प्रत्याशी की बेटी को पहले अगवा कर लिया गया और फिर उसके साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बाराबंकी पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेज दिया गया है।

पीड़िता का पिता ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार है। उसने बताया कि इस बार वह प्रधानी का चुनाव लड़ रहा है। वह चुनाव न लड़े इसके लिए कई दिनों से उस पर दबाव बनाया जा रहा था।