गोरखपुर में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 15 बच्चे रेस्क्यू किए गए
गोरखपुर में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिक पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 15 बच्चों को रेस्क्यू किया है।
3 तस्कर इन 15 बच्चों बरगलाकर दिल्ली बाल श्रम के लिए ले जा रहे थे। एएचटी उप निरीक्षक ने बताया कि मासूम बच्चों के सौदागर को गिरफ्तार करते हुए सभी बच्चों को काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू किए गए सभी 15 बच्चे बिहार के पूर्णिया जिले के हैं। बच्चो ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि तीनो तस्कर भी उसी गांव के हैं, वह सभी बच्चों को ए.सी. बस से दिल्ली घूमाने की बात कहकर ले जा रहे थे।