उन्नाव की घटना पर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव को एनसीएससी ने जारी किया नोटिस

382

राजधानी लखनऊ तथा कानपुर को जोडऩे वाले जिले उन्नाव में दलित युवतियों की मौत के मामले का राष्ट्रीय अनूसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है।

Advertisement

आयोग ने इस प्रकरण पर उत्तर प्रदेश के डीजी पुलिस तथा मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय साम्पला ने उन्नाव में दो दलित महिलाओं की मौत तथा एक की हालत गंभीर होने पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी तथा मुख्य सचिव आरके तिवारी को नोटिस भेजा है।

इसके साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्नाव की इस घटना का संज्ञान लेकर इसको अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगने के साथ पीडि़ता के नि:शुल्क तथा समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि उन्नाव के असोहा क्षेत्र में खेत से हरा चारा लेने गईं बुआ-भतीजी की बुधवार को हत्या कर दी गई, जबकि परिवार की ही एक अन्य किशोरी की हालत नाजुक है।