मजबूत रणनीति के साथ उप चुनाव मैदान में उतरेगी भाजपा: महेंद्र नाथ पांडे
संदीप त्रिपाठी
लखनऊ।गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव जीतने के लिए मजबूत रणनीति बनाई है। इसी को लेकर सोमवार को बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक हुई। बैठक में इन दोनों सीटों को लेकर गम्भीर मंथन हुआ। बीजेपी के लखनऊ स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय और बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। लंबे समय तक चली इस बैठक दोनों लोगो ने पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए जुटने के निर्देश दिए।