पकड़ी ने पोखरी गांव को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

441

गगहा। विधान सभा चिल्लूपार के अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पकड़ी की टीम ने पोखरीगांव की टीम को पांच विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया.

Advertisement

पकड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पकड़ी टीम ने पहले टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। पोखरीगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने16 ओवर में 186 रन बनाकर आल आउट हो गयी.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पकड़ी की टीम ने 15 ओवर 5 बाल में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया.

विजेता व उपविजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही ने ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि आज मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है सीमित संसाधनों मे भी गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.

खेल के प्रोत्साहन के लिए गांव में खेल के मैदान के साथ ही समुचित संसाधन मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हार मे ही जीत निहित रहती है.हार ही एक दिन जीत की सफलता प्रदान करती है।

पकड़ी के आंनद को मैन आफ द मैच व जयसिंह को मैन आफ द सीरीज चुना गया.मैच के अम्पायर राजन गुप्ता व गणेश यादव रहे.मैच के आयोजक दुर्गेश यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.इस अवसर पर सपा नेता अमरजीत यादव, विनय चंद ,संजय श्रीवास्तव ,अमित शुक्ला,दुर्गेश पाण्डेय ,दुर्गेश यादव, पप्पू साहनी,गणेश यादव,जयसिंह मौर्या ,प्रमोद यादव,जुगेश गौड़,अखिलेश यादव,समीर सिंह,आकाश कुमार , भरत सोनकर,बलवंत गुप्ता,गोल्डन सिंह, सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.