गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वर्तमान क्षेत्रफल 284.96 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर अब कुल 641.73 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। इसपर सोमवार को यूपी सरकार की कैबिनेट की मुहर लगा दी है। सीमा विस्तार का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। जीडीए में 233 नए राजस्व ग्राम शामिल किए गए हैं। लिहाजा, कुल राजस्व ग्रामों की संख्या बढ़कर 319 हो गई है।
Advertisement
प्राधिकरण के दायरे में आने वाले एरिया का वर्तमान क्षेत्रफल 284.96 वर्ग किलोमीटर था। इसमें 356.77 वर्ग किलोमीटर का इजाफा हुआ है। अब प्राधिकरण के तहत कुल 641.73 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल आएगा। राजस्व ग्रामों की बात करें तो प्राधिकरण की सीमा में अभी तक 86 राजस्व ग्राम आते थे।
अब 233 और राजस्व ग्राम जुड़ गए हैं। यानी प्राधिकरण के दायरे में अब कुल 319 राजस्व ग्राम आएंगे। इसी तरह पहले नगर निकाय के तौर पर सिर्फ नगर निगम ही जीडीए के तहत आता था अब इनकी संख्या चार हो गई है। पिपराइच, पीपीगंज और मुंडेरा बाजार नगर पंचायतें भी अब प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल हो गई हैं।
पिछले साल से चल रही थी, विस्तारीकरण की प्रक्रिया गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार के लिए पिछले साल यानी 2019 से ही प्रयास चल रहा था। 12 जून 2019 को ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। बाद में शासन के निर्देश पर हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया। अब कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
जीडीए की सीमा में आने वाले सभी (नए और पुराने) गांव– 1-कैंपियरगंज ब्लॉक- जंगल बहुली, जंगल अगही, कुईं, जंगल झजवा, साहबगंज, बगही भारी।