CM योगी ने किया खिचड़ी मेले की तैयारियों का निरिक्षण, प्लास्टिक मुक्त होगा मेला
गोरखपुर। गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को जाना। इस दौरान उन्होंने खिचड़ी मेले को लेकर भी दिशा निर्देश दिये। सीएम योगी ने आत्म निर्भर भारत के तहत किसानों को बायों गैस, गोवंश संरक्षण व संवर्धन की ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियों को समय से पूरा करते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा औरव्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था रखे जाने के साथ ही गरीबों और जरूरतमन्दों को कम्बल आदि का वितरण भी कराया जाए।
साथ ही सीएम योगी ने गांवों में आधुनिक स्कुल सीएचसी ओपेन जिम आदि की स्थापना कराते हुए आदर्श गांव विकसित किये जाने के निर्देश दिेये। सौ गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किये जाने की योजना है।