उत्तर प्रदेश में दिसंबर के अंत या फिर जनवरी में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत
लखनऊ। देश में कोरोना वैक्सीन को सभी देशवासियों तक जल्द से जल्द पहुँचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में नगर निगमकर्मी, पुलिस वाले और फ़ौज के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगाया जायेगा जिनकी उम्र 50 ऊपर है और वे गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं।
जानकारी के मुताबिक उतर प्रदेश में दिसंबर के अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है। टीकाकरण का काम तेज़ी से किया जा सके इस वजह से सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की