गूगल की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन और वेबसाइट में से एक youtube के डाउन होने की खबरें सामने आरही हैं।
Advertisement
हालांकि इस बारे में गूगल की तरफ से अभी तक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
लेकिन कई यूजर्स ने इस तरह की शिकायत करते हुए यूट्यूब के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
कुछ यूजर्स ने प्ले स्टोर के भी डाउन होने की शिकायत की है। हालांकि अभी तक इसपर गूगल के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
आपको बता दें कि इसके पहले भारत सरकार ने सैकड़ों चाइनीस वेबसाइट और एप्लीकेशन को बैन किया था।
जिसमें टिकटॉक, हेलो, शेयर इट और PubG जैसे पॉपुलर ऐप शामिल थे। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि सरकार ने कहीं गूगल को भी बैन नहीं न कर दिया।
हालांकि सरकारी सूत्रों ने इस तरह के किसी भी कार्यवाही से इनकार किया है।
अब गूगल के तरफ से आधिकारिक बयान आने ये बाद ही मामला साफ हो सकेगा कि दिक्कत कहाँ से हुई है। आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे।
लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं।
इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस दौरान गूगल सर्च इंजन (google.com) लगातार काम कर रहा था।
लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद सर्वर डाउन होने से गूगल के ऐप्स में यह दिक्कत आई है।