विरोध: आज बंद रहेंगे शहर के प्राइवेट अस्पताल, नहीं होगी ओपीडी

320

गोरखपुर। मिक्सोपैथी को लेकर सरकार और प्राइवेट डॉक्टर अब आमने सामने हैं। इस मसले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है।

Advertisement

पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को जिले में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। निजी अस्पताल, क्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर में रूटीन जांच और इलाज बंद रहेगा।

सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीजों की जांच और इलाज हो सकेगा। इन अस्पतालों व क्लीनिक में ओपीडी भी बंद रहेगी।

आईएमए के जिला सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल ने कहा कि सरकार आयुर्वेदिक डाक्टरों को सर्जरी की अनुमति दे रही है जबकि सर्जरी सिर्फ सर्जन ही कर सकता है।

जिन्होंने कभी सर्जरी की पढ़ाई ही नहीं की, उनसे सर्जरी कराना खतरे से खाली नहीं है। आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेदिक डाक्टर सर्जरी करेंगे तो इसका दुष्परिणाम जनता के साथ ही एलोपैथ के डॉक्टरों को भी भुगतना पड़ेगा।

अगर आयुर्वेद के डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज गंभीर हुआ तो अंतत: एलोपैथ के डॉक्टरों के पास ही आएगा। इससे डॉक्टरों पर बेजा भार बढ़ेगा।