युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म नाबालिक निकले तीन आरोपी
गोंडा। उत्तर प्रदेश में महिलओं और बच्चियों के साथ होने वाले शारीरिक शोषण के अपराध आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र से आया है जहाँ गांव में युवती (19) वर्ष के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार खोंडारे इलाके के एक गांव की 19 साल की युवती ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है। गोंडा के एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार रात पीड़ित युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गांव के 4 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहा है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि गांव के ही 4 युवकों पर गैंगरेप करने का आरोपी लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में 3 लड़के नाबालिग हैं। उधर, पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।