अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका सौर ऊर्जा से रोशन होगी मस्जिद
अयोध्या। अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने खाका तैयार करा लिया है। जानकारी के मुताबिक मस्जिद दो मीनारों वाली अंडाकार आकार में होगी।
इसके अलावा दो हजार लोग परिसर में एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे। मस्जिद में रोशनी की व्यवस्था सौर ऊर्जा के माध्यम से होगी, यही नहीं, जल संरक्षण की भी व्यवस्था होगी।
मस्जिद तकरीबन 15 हजार वर्ग फीट में तैयार की जाएगी। मस्जिद की मीनारें सीधी न होकर हल्की गोलाकार होंगी।