महराजगंज। मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने आज दिन शुक्रवार को दोपहर अचानक परतावल नवीन कृषि मंडी का निरीक्षण किया।
Advertisement
उन्होंने वहां हॉट शाखा केंद्र के प्रभारी राकेश त्रिपाठी से अधिक से अधिक किसानों के धान तौल कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद एफसीआई शाखा पर धान तौल का जायजा लिया। वहाँ बीते 1 हफ्तों से धान क्रय केन्द्र बन्द होने पर केन्द्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाया।
इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से कहा कि किसानों के लिए टोकन की व्यवस्था उपलब्ध करा कर प्राथमिकता देते हुए व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को दिक्कत ना हो।
वही इस अवसर पर किसानों ने कमिश्नर से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है। इस कारण से परतावल नवीन कृषि मंडी के क्रय केंद्रों पर भीड़ लग रही है।
किसानों की यह समस्या सुनने के बाद कमीश्नर ने एसडीएम सदर तेजा साईं सीलम से अहिरौली बेलवा के धान क्रय केन्द्र को परतावल मण्डी परिसर में लगवाने का निर्देश दिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के क्रय केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा।
इसके बाद मंडलायुक्त ने परतावल ब्लॉक परिसर में होने वाले एमएलसी चुनाव के जगह का निरीक्षण किया तथा एसडीएम तेजा साईं सीलम और बीडीओ पवीण शुक्ला को शान्तिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया।
इस एसडीएम तेजा साईं सीलम, डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह, एसएमआई राकेश त्रिपाठी, बीडीओ प्रवीण शुक्ला, पंचायत सचिव सुधीर सिंह मौजूद रहे।