23 नंवबर से शर्तों के साथ यूपी में खुलेंगे विश्वविद्यालय, दिशा-निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 23 नवंबर से सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसला किया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मोनिका एस गर्ग ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज, सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे. वहीं कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है. विश्वविद्यालय आने वाले सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी.