संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में लगी आग से वृद्ध की जलकर मौत, परिवार का गंभीर आरोप

384

महराजगंज। नौतनवा क्षेत्र के चकदह टोला बेलहिया में गुरुवार की रात एक झोपड़ी में रहस्यमय परिस्थिति में आग लग गई।

Advertisement

इस घटना में झोपड़ी के अंदर सो रहे 72 वर्षीय वृद्ध जोखन की जलने से मौत हो गई। सूचना पर डायल-112 व खोरिया पुलिस चौकी इंचार्ज इम्तियाज अली मौके पर पहुंचे।

इस घटना को लेकर मृतक जोखन के घरवालों ने अपने पट्टीदार के ही एक महिला पर आरोप लगाया है।

बुजुर्ग जोखन अकेले गाँव से बहार अपने ही जोपड़ी में रहता था। उसका परिवार गाँव वाले घर पर रहते हैं ।

उसका खाना पीना उसके लड़के लेकर आते थे, खाकर-पीकर झोपड़ी में सोता था।

गुरुवार की रात वह झोपड़ी में सोया था। इसी दौरान झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग पकड ली। देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।