गोरखपुर। हमेशा की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने होम टाउन गोरखपुर के वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे।
Advertisement
इस बात की जानकारी मिलते ही वनटांगियां गांव तिनकोनिया नंबर-3 में दिवाली के दिन होने वाले आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।
पूरा आयोजन कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्पन्न होगा। आयोजन में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने के लिए अयोध्या से सीधे आयोजन स्थल पहुंचेंगे।
हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है।
आयोजन में शामिल नहीं होंगे गोरखपुर से बाहर के वनटांगिए
इस आयोजन में वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर-3, रजही कैंप, रामगढ़ खाले, आमबाग और चिलबिलिया के वनटांगियों की मौजूदगी रहेगी।
कोविड को देखते हुए किस गांव का प्रतिनिधित्व कितने लोग करेंगे, यह भी तय किया जाएगा।
इस बार गोरखपुर के बाहर के वनटांगिए आयोजन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
कोविड को देखते हुए उन्हें आयोजन की आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आयोजन स्थल का जायजा लिया और गांव में साफ-सफाई के लिए जरूरी निर्देश दिए।
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि आयोजन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही इस बात को लेकर भी सतर्कता रहेगी कि इसमें शामिल होने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क हो।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हमेशा के तरह इस बार भी गांव में होने वाले विकास कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं।