महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजों से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति
बस्ती। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजो से बनी लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, सॉफ्ट टॉयज, छोटे कालीन, मोमबत्तियां, दीया, दीपक स्टैंड आदि सामानों के प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गांधी कला भवन में किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर सामानों को देखा तथा प्रशंसा किया।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर समूह द्वारा उत्पादित सामानों को जन-जन तक पहुंचाना इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि दीपावली के इस अवसर पर गांधी कला भवन में आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा अपने आवश्यकता की वस्तुओं को अवश्य ले जाएं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।