कानून का पालन करने से खुद की बढती है सुरक्षा की भावना -बरजोर सिंह

428

महराजगंज :- कानून का पालन करने से खुद की बढती है सुरक्षा साथ ही साथ दुसरों को भी आप करते हैं सुरक्षित । कानून का पालन करने में तनिक भी कोई संकोच नहीं रखना चाहिए । ये बातें सोमवार को पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय में आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम में उपस्थित छात्र / छात्राओं को संबोधित करते हुए पनियरा थाने के सेकेंड अफसर बरजोर सिंह ने कही ।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन से महत्पूर्ण कोई कार्य नहीं है इसलिए यातायात के नियमों का पालन आवश्यक है । सरकार हमारी मुखिया है , मुखिया की बात हम सब मानते हैं। प्रशासन के सुझाव को मानना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसे कार्यक्रमो के लिए विद्यालय को इस लिए चुनते हैं कि विद्यालय से ही अच्छे सकारात्मक विचार भावी पीढ़ी को सुचारू रूप से समझाया जा सकता है ।

आप सबका सहयोग मिला तो कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगा इसमें कोई संदेह नहीं है । आप सब सिर्फ अपने – अपने घरों में व कम से कम 10 -10 लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य बना लें ।

जिन नियमों का पालन सड़क पर निकलने पर करना चाहिए उनमें प्रमुख रूप से तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं , नशे की हालत से वाहन न चलाएं , वाहन हमेशा अपने बाएं से चलाएं , दो पहिया वाहन पर 3 सवारी न बैठाएं , गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें आदि सभी बातों पर फोकस करते हुए विस्तार से लाभ व हानि पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि आज जो कुछ भी बताया गया है उसे पूरी ईमानदारी के साथ फॉलो करने का ठान कर ही आप सब घरों को जाएं । विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने भी उक्त कार्यक्रम पर विस्तार से छात्र / छात्राओं को समझते हुए यातायात के नियमो को पालन करने के लिए बच्चों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक इम्तियाज ने किया । इस अवसर पर राजरोशन , अरविन्द यादव , श्रीप्रकाश , वंदना गौड़ पुलिसकर्मियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक अच्चयुता मिश्रा , राजेंद्र सिंह , सुनील गुप्ता देवीदीन प्रजापति , जीतबहादुर सिंह , शिव नरायन वर्मा , औसाफ आलम खां सोनू , एमपी सिंह , वीपी सिंह सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।