गन्ने की फसल किसान के समृद्धि का वाहक बनेगा- महेंद्र पाल सिंह
गोरखपुर/पिपराइच। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच गोरखपुर द्वारा आयोजित बृहद गन्ना बुवाई प्रचार अभियान का शुभारंभ पिपराइच चीनी मिल परिसर से उप गन्ना आयुक्त ऊषा पाल की उपस्थिति में पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने रैली का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा की पिपराइच चीनी मिल अत्याधुनिक चीनी मिल के रूप में स्थापित हुई है।
जिसके लिए प्रतिदिन 50000 कुंटल गन्ने की आवश्यकता होगी आप अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें जिससे की आपकी आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ चीनी उद्योग का भी विकास हो और चीनी उद्योग जब अपने पूर्ण क्षमता में चलेगा तो पिपराइच नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र का विकास होगा।
किसानों ने विधायक जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि गन्ना बुवाई हेतु बीज उन्हें ऋण के रूप में उपलब्ध कराए और गन्ने की फसल जब मिल में गिरे तो उसके दाम में गन्ने के बीज के मूल्य को काट लिए जाए विधायक जी ने किसानों को आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से अवगत करा कर व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा।