बिहार चुनाव में BJP ने खेला रोजगार कार्ड, कहा जीते तो 19 लाख रोजगार देंगे

536

नीतीश गुप्ता, दिल्ली। नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पटना में ये संकल्प पत्र जारी किया गया.

Advertisement

इस दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा भी किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है. 

संकल्प पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आपदा को अवसर ने बदलने की कोशिश की.. वित्त मंत्री ने कहा कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन आती है हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जाएगा।

आइये आपको बताते हैं बिहार में bjp ने अपने संकल्प पत्र में क्या क्या वादा किया है

1.    हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाना. 

2.    मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना.