जिलाधिकारी महाराजगंज ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकाश कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की

364

बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों का वेतन बाधित करने का सीडीओ को निर्देश।

Advertisement

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कौशल विकास ,दुग्ध,उद्यान अधिकारी द्वारा बैठक से अनुस्पथित रहने के कारण स्पष्टीकरण काल करते हुए वेतन वाधित हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया । सी एम ओ को निर्देश दिया कि स्वयं के साथ अन्य अधिकारी भी भाग ले सकते है ।

जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा में सेतुओ के निमार्ण,राज्य मार्गो,सिचांई पम्प,प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि व फसल बीमा,निराश्रित व बेसहरा गोबंश को संरक्षित,टीकाकरण व पशुओ के इयर टेगिंग,आयुष्मान भारत (प्रधान मंत्री आरोग्य ) योजना गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन कार्यक्रम,102 व 108 एम्बुलेंस सेवा, अधूरे निमार्ण कार्यो की प्रगति,स्वच्छ जल में हैण्ड पम्पो का रीबोर/ मरम्मत,प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास शहरी व ग्रामीण योजना, कन्या सुमंगला तथा आइ जी आर एस सहित आदि योजनाओ से सम्बन्धित समीक्षा की गयी ।

फसल बीमा में बीमा कम्पनी द्वारा किसानो के प्रति प्रगति अच्छी न होने के कारण डी डी एजी को निर्देश दिया स्वयं मानीटरिंग करें तथा फसल नुकसान का अनुदानित का कार्य करें।

आयुष्मान भारत में दुरस्त के गांवो में पात्र लाभार्थियो का गोलण्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया । मनरेगा कार्ड धारको का भी पंजीयन श्रममान धन के तहत श्रमविभाग कराने हेतु सभी वी डी ओ को निर्देश दिया जिससे पात्र पेंशन भी मिल सके।