अयोध्या। रामनगरी में श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में अब महिलाओं ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को धर्मपुर गंजा व कुटिया गांव की सैकड़ों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Advertisement
महिला किसानों ने अनोखा प्रदर्शन कर थाली व कटोरा बजाया।
थाली बजाकर महिला किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए या फिर एयरपोर्ट कहीं और शहर से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए।
अयोध्या में एयरपोर्ट हेतु गरीबों-किसानों की भूमि के अनुचित मुआवज़े के अन्याय के ख़िलाफ़, परिवारवालों का अपने परिवार के भविष्य की चिंता को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में कटोरा-चम्मच लेकर विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है.
सैकड़ों महिलाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाली व कटोरा बजाए।
महिलाओं ने तख्तियों पर लिखे स्लोगन, गंजा कुटिया धर्मपुर गांव के किसानों को न्याय दो, हम किसानों ने योगी सरकार को वोट दिया है हम किसानों के हाथों में सरकार ने कटोरा थमा दिया है।
इस तरह के स्लोगन लिखे तख्तियां प्रदर्शन में महिलाओं के हाथों में दिखाई पड़ी। दरअसल श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में तीन गांव की जमीनों का अधिग्रहण होना है।
इसमें जनौरा व नंदापुर के गांव को सर्किल रेट से अच्छा मुआवजा मिला है जिससे इस गांव के किसान को संतुष्ट हैं लेकिन वही धर्मपुर उसके मजरे गंजा कुटिया के किसान मुआवजे को लेकर असंतुष्ट हैं।
उनका कहना है कि उन्हें भी जनौरा के किसानों की तरह बराबर मुआवजा दिया जाए लेकिन सर्किल रेट में अंतर होने के कारण धर्मपुर कुटिया व गंजा के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है।
इसी बात को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है।
दरअसल जनौरा व नन्दापुर गांव के किसानों को एक करोड़ 16 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिल रहा है।
वही धर्मपुर गांव के किसानों को मात्र 21 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जा रहा है जिसको लेकर किसान नाराज चल रहे हैं।