डीडीयू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 49 हजार आवेदन, 14 से शुरू होंगे एंट्रेंस एग्जाम

545

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Advertisement

आगामी 14 अक्तूबर से होने वाली स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब 49 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

सर्वाधिक आवेदन कला वर्ग में प्रवेश के लिए किए गए हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां जोरों पर है। दूसरी बार शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 11 अक्तूबर कर ‌दिया था।

इससे करीब 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है। बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए शहर में परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं।