देवरिया : कांग्रेस नेत्री से हुई मारपीट के बाद बढ़ा बवाल, कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई टीम

328

देवरिया में टिकट बंटवारे के दौरान कांग्रेस महिला नेता से मारपीट पर बवाल ने जोर पकड़ लिया है। यूपी कांग्रेस ने पूरे मामले पर पूछताछ करने के लिए एक समिति गठित की।

Advertisement

कमेटी में तलत अजीज, शहला अहरारी व चन्द्रकला पुष्कर को रखा गया है। कमेटी 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

यही नहीं पार्टी से दो कार्यकर्ता ने दीनदयाल यादव व अजय कुमार सिंह सैथवार निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल में टिकट बंटवारे पर जिस महिला से हाथापाई की बात सामने आई थी उन्होंने रविवार को अपनी पार्टी पर ही कई आरोप लगाए हैं।

महिला नेत्री ने कहा कि एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस पीड़ित के लिए न्याय के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ एक बलात्कारी को पार्टी ने टिकट दे रही है। यह गलत निर्णय है। यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा।

दरअसल शनिवार को उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में अचानक उस वक्‍त हंगामा खड़ा हो गया जब पार्टी की एक नेत्री ने राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक पर हमला बोल दिया।