गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नीतीश ने रचा इतिहास, 19086 फ़ीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

1056

गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह ने माउंट रूद्र गैरा की 19086 फीट की ऊंची चोटी पर 8 अक्टूबर सुबह 7:58 पर पहुंचकर भारत का गौरव तिरंगा लहराया।

Advertisement

नीतीश सिंह ने माउंट रूद्र गैरा की चढ़ाई 4 अक्टूबर को गंगोत्री से शुरू की थी इस चढ़ाई में रास्ता बहुत ही दुर्गम और जोखिमों से भरा था।

बीच-बीच में पूरी खड़ी चढ़ाई भी थे इस खड़ी चढ़ाई में बड़े-बड़े पत्थरों के ऊपर से चढ़कर उस पार जाना पड़ता था। इस चढ़ाई के दौरान करीब 30 किलो का वजन लेकर जिसमे कपड़े स्लीपिंग बैग।

अपना पूरा खाने का राशन और बरतने गैस लेकर चलना था, जो इस चढ़ाई को सबसे कठिन बना देती है। हमको पीनें वाले पानी के लिए समिट कैम्प से बेस कैम्प जाना पड़ता था जो कि 4 घंटे की कठिन चढ़ाई के बाद मिलती थी।

जब नीतीश ने 8 अक्टूबर को सम्मिट कैंप 16,800 फीट से माउंट रूद्र गैरा के सम्मिट के लिए सुबह 3:45 पर निकल रहे थे तो उस समय करीब माइनस -10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान था एवं तेज हवाएं भी चल रही थी पर नीतीश ने हार नहीं मानी पहाड़ियों पर कई बार उनका पैर भी फिसला पर वह अपने आप को सुरक्षित करते हुए सुबह 7:58 पर माउंट रुद्र गैरा की चोटी को फतह कर के वहां पर भारत का गौरव तिरंगा लहराया।

भारत के झंडा को फहरने के बाद वह बहुत ही खुश थे जैसे मानो की एक सफ़तला हासिल कर ली हो और न्यूज़ मीडिया दोस्तो और अपने सभी भाई भन्धुओ को धन्यवाद की जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया। नीतीश सिंह ने इस पूरी चढ़ाई अभियान में 5 दिन का समय लिया।