त्यौहारों में सबको सीट उपलब्ध कराने की पहल, रेलवे चलाएगा कई सुपरस्टार ट्रेनें

466

लॉकडाउन के बाद अन्य शहरों की यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। त्योहारों का सीजन देखते हुए रेलवे ने सबको सीट उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

Advertisement

अधिक से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने त्योहार में घर आने-जाने के लिए रेल प्रशासन 15 अक्तूबर से पांच सुपरफास्ट गाड़ियां चलाने जा रहा है।

जल्द ही विस्तार से इसका टाइम टेबल जारी कर दी जाएगा

15 अक्तूबर से जिन गाड़ियों को चलाने का प्रस्ताव है, उनमें जम्मूतवी, मुम्बई के लिए दादर, त्रिवेंद्रम के लिए राप्तीसागर, दुर्ग के लिए छपरा-दुर्ग सारनाथ और ओखा के लिए ओखा एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन सभी गाड़ियों पर सभी रेलवे की सहमति मिल गई है। हालांकि अभिनअंतिम रूप से टाइम टेबल जारी होना है।

ये गाड़ियां छठ के बाद तक यानि 30 नवम्बर तक चलेंगी। अगले सप्ताह से ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो जाने की उम्मीद है।