गोरखपुर में आज मिले 106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या 14121

518

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 14 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 21 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 14121 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 12440 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

जिले में अब 1472 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं।

एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।