आपदा को ‛अवसर’ में बदल रहे चोर, कोरोना वार्ड में लगातार हो रहीं चोरियां

570

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। चोरी का सिलसिला रुक नहीं रहा है।

Advertisement

मरीजों के कीमती सामान चोरी चले जा रहे हैं। एक पखवारे के अंदर दो मरीजों के सामान चोरी हुए। सभी मामले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बने कोरोना वार्ड के हैं।

हंगामे के बाद मिला सामान

कोरोना वार्ड से सबसे ज्यादा सामान उन मरीजों के चोरी हो रहे हैं जिनकी मौत हो जा रही है।

मरने वालों के परिजन भी शव का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने के मूड में रहते हैं। इन दो मामलों में ऐसा ही हुआ। मरीजों के तीमारदारों ने हंगामा किया।

देवरिया के मरीज के परिजन ने थाने में तहरीर दी। इसके दो दिन बाद आइफोन वार्ड में रखा मिला।

महिला की मौत के बाद गहना गायब होने के मामले में भी परिजन हंगामा करने लगे। वह शव ले जाने को राजी नहीं हुए।