अभियान चलाकर 41 दुकानों पर कृषि विभाग की छापेमारी, 8 दुकानों के लाइसेंस निलंबित।

463

महराजगंज। के जिलाधिकारी डा . उज्जवल कुमार के निर्देश पर आज दिन मंगलवार को उप कृषि निदेशक विनोद कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया ।

Advertisement

कृषि विभाग की टीम ने 41 दुकानों पर छापा मारकर 11 नमूने लिये । वहीं अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने पर आठ दुकानों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।

उप कृषि निदेशक ने सदर तहसील में 14 दुकानों पर छापेमारी की और इस दौरान उन्होंने 6 नमूने लिये तथा 2 दुकानों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की।

जबकि जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने निचलौल तहसील में 12 दुकानों पर छापेमारी की । 4 नमूने लिये और 2 दुकानों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई किया।

एसडीओ सदर ने नौतनवा तहसील में पांच दुकानों पर छापा मारा लेकिन एक भी नमूने नहीं ले पाए।

जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी ने फरेंदा तहसील में 10 दुकानों पर छापा माराकर एक नमूने लिये तथा 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की।