बस्ती: प्रभारी पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सक्रिय वाहन चोर हुए गिरफ्तार

455

बस्ती। बस्ती में सक्रिय वाहन चोरों के शातिर गैंग का कोतवाली पुलिस के साथ स्वॉट व एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। दो पहिया वाहनों को चुराने वाला यह गैंग वारदात के बाद पहिए से लेकर हर पार्ट को अलग-अलग कर एक मिस्त्री को बेच देता था। पुलिस ने बाइक चुराने वाले दो शातिरों समेत चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को भी दबोच लिया है।

Advertisement

एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी बस्ती के हवेली खास का रहने वाला राहुल कुमार, मड़वानगर निवासी अमर कुमार के साथ मिलकर बाइक की चोरी करता था। संतकबीरनगर के महुली थानान्‍तर्गत बारीडीहा निवासी दिनेशचन्द्र ने बस्ती कोतवाली के हरदिया चौराहे पर कबाड़ी की दुकान खोल रखी है, उसे चोरी का माल बेच देते थे।

यह भीड़भाड़ वाले स्थान से गाड़ियों में मास्टर चाभी लगाकर उसे बड़ी आसानी से चुरा लेते थे। गाड़ी व उसके पार्ट को अलग-अलग करके कबाड़ी दिनेश चन्द्र की हरदिया चौराहा पर स्थित दुकान पर बेच दिया जाता था। पिछले एक माह में 18 गाड़ियां चोरी की थी।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय