प्राथमिक विद्यालय की पत्रिका का बीएसए ने किया विमोचन

475

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली जंगल कौड़िया गोरखपुर की प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर द्वारा संपादित पत्रिका प्रगति के दो वर्ष का विमोचन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर के कार्यालय में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह द्वारा किया गया
पत्रिका में जब से विद्यालय , अंग्रेजी माध्यम से संचालित होना शुरू हुआ है तब से लेकर विद्यालय में किये गये कार्यों के साथ साथ प्रधानाध्यापिका द्वारा किये गए अन्य सामाजिक कार्यों स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, ड्रापआउट बच्चों को पुन: शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, कोविड 19 महामारी के प्रति जागरूकता, ऑनलाइन पढ़ाई और विद्यालय के बच्चों एवं संगीता भास्कर की की उपलब्धि़यों को भी पत्रिका में समावेशित किया गया है।

Advertisement

पत्रिका का विमोचन करते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य जब कोई शिक्षक करता है तो उससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलती है।

बीईओ राम आसरे ने भी प्रधानाध्यापिका की प्रशंसा किया जंगल कौड़िया के अध्यक्ष अजय सिंह ,मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव,अमरेन्द्र शाही, एआरपी संतोष राव , यसआरजी राकेश दूबे, कृष्ण कुमार समेत उपस्थित शिक्षकों ने किसी परिषदीय विद्यालय द्वारा पहली बार इस प्रकार की पत्रिका के प्रकाशन के लिए संगीता भास्कर और विद्यालय परिवार को बधाई दी | शिक्षक शगुफ्ता अनवर शिक्षा मित्र संध्या और हरीश भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: संजय गुप्ता