NEET-JEE परीक्षा: सीएम योगी बोलें हमने सकुशल कराई बीएड प्रवेश परीक्षा, कोई समस्या नहीं
लखनऊ। देश में NEETऔर JEE परीक्षाओं को लेकर एक आंदोलन चल रहा है। बच्चे सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं, परेशानी बता रहे है। कई विपक्षी दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। लेकिन इसी में जमकर सियासत भी हो रही है।
विरोध की आंच उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई है। यहां कांग्रेस और सपा के संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने इन परीक्षाओं को लेकर साफ किया है कि इनके आयोजन में कोई अड़चन नहीं है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि इसी महीने यूपी में बीएड की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिसमें 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कहीं से कोई संक्रमण की सूचना नहीं आई।