शहर के हजारों घरों को डुबाने वाले इंजीनियर के पक्ष में उतरे 4 विधायक, RMD ने की थी शिकायत

725

गोरखपुर के पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता केके सिंह के ट्रांसफर मामले में भाजपा के विधायकों के बीच खींचतान बढ़ती ही जा रही है।

Advertisement

गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन और विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल में खींचतान चल ही रही थी कि गोरखपुर के चार और विधायक इस मामले में कूद पड़े हैं।

4 विधायकों ने लिखे पत्र

पिपराइच और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायकों ने सहायक अभियंता को अच्छा अधिकारी बताया है।

साथ ही उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर सहायक अभियंता के मुख्यालय संबद्धता का आदेश निरस्त करने का अनुरोध किया है। चौरीचौरा से भाजपा विधायक संगीता यादव भी सहायक अभियंता के समर्थन में हैं।

इंजीनियर की लापरवाही में डुबो दिया था हजारों घर

शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने गोरखपुर-देवरिया फोरलेन की सिंघड़िया में ऊंचाई का मामला बीते दिनों विधानसभा में उठाया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर समस्या बताई।

विधायक ने कहा कि सिंघड़िया में सड़क की ऊंचाई से जलभराव की विकट समस्या होगी। यह परियोजना बिना किसी अध्ययन के स्वीकृत हुई है। निर्माण कार्य भी चल रहा है।