डीडीयू: सितंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी प्रवेश परीक्षा

881

गोरखपुर। कोराना महामारी के बीच शुक्रवार को कुलपति प्रो.विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगी।

Advertisement

स्नातक व स्नातकोत्तर की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए सभी परीक्षाएं हर हाल में दस अक्टूबर तक संपन्न करा ली जाएंगी, ताकि समय से पढ़ाई शुरू हो सके।

प्रवेश समिति की बैठक में तय किया गया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर शासन व जिला प्रशासन के जो भी मानक व निर्देश होंगे उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।


प्रवेश परीक्षा में कंटेनमेंट जोन के छात्र-छात्राओं को शामिल होने की अनुमति देने के लिए विश्वविद्यालय जिला प्रशासन व शासन को पत्र लिखेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से भी मदद लेगा।

स्नातक व स्नातकोत्तर समेत विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एक सितंबर तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर देगा।

परीक्षा दो पालियों में 9 से 11 व 2 से 4 बजे तक आयोजित होगी। किस कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा किस पाली में होगी छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने पर प्रवेश पत्र के माध्यम दी जाएगी।