बाप ने जहर खाकर जान दी, बेटे ने भी वही जहर खा लिया, एक साथ दोनों की मौत

510

गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के भरवलिया, टोला रानी बाग निवासी रामहरख निषाद और उनके 14 वर्षीय बेटे की गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।

Advertisement

बताते हैं कि रामहरख न पहले जहरीला पदार्थ खाया था। इसकी जानकारी होने पर इकलौते बेटे ने भी पिता के पास मौजूद जहरीला पदार्थ खा लिया।

परिवार के लोग उपचार के लिए उन्हें ले गए थे लेकिन रामहरख ने जिला अस्पताल में और रवि ने मेडिकल कालेज ले जाते समय दम तोड़ दिया।

परिजन दोनों शवों को लेकर घर चले गए थे और अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। रात में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया।

रामहरख मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी सुनीता और बेटी रूबी, लोगों के घरों में चौका-बर्तन करती हैं। गुरुववार को वह काम पर नहीं गए थे और घर पर ही थे।

बताते हैं कि दिन में तीन बजे के बाद वह कहीं से घूम कर आए और और जहरीला पदार्थ खा लिए और कमरे में जाकर सो गए।