श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

696

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है।

नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है। आगरा के सीएमओ और तमाम डॉक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। मथुरा यात्रा के दौरान आज उनकी तबीयत बिगड़ गई।

उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अभी तक कोरोना की पुष्टि हुई है। फिलहाल, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अयोध्या में रामलला के दो पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।