राप्ती नगर विस्तार आवासीय योजना में चारो तरफ भरा पानी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना में बिजली अवस्थापना का टेंडर प्राप्त संस्था द्वारा पिछले 10 साल से गड़े बिजली के जंग लगे पोल को उखाड़ कर एवम् काटकर पुनः गाड़ने की तैयारी हो रही है। एक तो वैसे ही यह योजना पिछले 12 साल से विकास की राह खोज रही है। किसी तरह प्राधिकरण ने बिजली का टेंडर किया तो टेंडर प्राप्त करने वाली संस्था बिजली के पोल नए लगाने के बजाय पुराने गड़े जंग लगे पोल को उखाड़ कर पुनः गाड़ने की तैयारी कर रही है।
प्राधिकरण आंख मुदे बैठा है। इसके साथ ही इस 12 साल पुरानी आवासीय योजना में सारे भूखंड इस समय तालाब बन गए है। जिन्होंने अपना मकान बनाया है उनके चारों तरफ पानी भरा है जिससे नए बने मकानों को गंभीर खतरा है।
आस पास के गांव वाले भूखंड खाली पाकर अपने गांव के बरसात के पानी को राप्तीनगर विस्तार के भूखंड में पंप से उड़ेल रहे है। इस आवासीय योजना और इसके आवंटियों का भगवान का ही भरोसा है।