महामारी के दौर में कोरोना मरीजों को राहत, BRD में फ्री में लगवा सकेंगे रेमडेसिवीर इंजेक्शन

644

गोरखपुर। केन्द्र सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में रेमडेसिवीर इंजेक्शन को मंजूरी दे दी है। यह इंजेक्शन महंगा होने के कारण गरीब मरीजों की पहुंच से दूर है।

Advertisement

महामारी के इस बुरे दौर में एक राहत भरी खबर आई की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। शासन ने इस महंगे इंजेक्शन को निशुल्क उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

आपको बता दें शहर के भालोटिया में एक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत करीब 3600रुपये से 4000 रुपये के बीच है। गंभीर मरीज को इस इंजेक्शन के छह डोज लगाए जाते हैं।

रेमडेसिवीर इंजेक्शन गंभीर मरीजों के लिए अब तक काफी कारगार साबित हुआ है। इंजेक्शन के कोई साइड इफेक्ट नहीं रहे हैं। यही वजह है कि शासन ने इस पर भरोसा जताते हुए मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए हैं।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को यह इंजेक्शन शासन की ओर से मिल भी गया है। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि “कोविड की सभी दवाएं कॉलेज प्रशासन के पास मौजूद हैं। दवाओं की कमी नहीं है। महंगे दवा भी शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।”

साथ ही बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि “मरीजों को यह इंजेक्शन छह डोज में देना हैं। पहला दो डोज 200-200 एमजी का हैं।