गोरखपुर में आज मिले 141 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 2619

960

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 100 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 3 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 2619 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 951 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 59 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1609 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं। शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर शहर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • बसन्तपुर-03 मरीज
  • हुमांयुपुर उत्तरी-08 मरीज
  • अस्थाई कारागार-03 मरीज
  • बशारतपुर-08 मरीज
  • गोरखनाथ-02 मरीज
  • जगरनाथपुर-09 मरीज
  • रोडवेज-04 मरीज
  • सदर-02 मरीज
  • कैण्ट-01 मरीज
  • कलेक्ट्रेट परिसर-03 मरीज
  • रेलवे गारेखपुर-02 मरीज
  • धर्मशाला-01 मरीज
  • कूड़ाघाट-03 मरीज
  • घोष कम्पनी-02 मरीज
  • बिछिया-07 मरीज
  • जटेपुर उत्तरी-03 मरीज
  • तारामण्डल-01 मरीज
  • बरगदवां 01 मरीज
  • विष्णुपुरम-01 मरीज
  • माधोपुर-02 मरीज
  • शाहपुर-01मरीज
  • आर्य नगर-02 मरीज
  • जनप्रिय विहार कालानी-03 मरीज
  • विकासनगर-01 मरीज
  • झारखण्डी-02 मरीज
  • रामगढ़ताल-01 मरीज
  • लच्छीपुर-01 मरीज
  • साैदागर मोहल्ला-01 मरीज
  • आजाद चैक-01 मरीज
  • लाल डिग्गी-04 मरीज
  • नर्रे बुजुगर्- 01 मरीज
  • दाउदपुर-01 मरीज
  • झरना टोला-01 मरीज
  • साकेतपुरी-01 मरीज
  • सिविल लाईन-01 मरीज
  • रूस्तमपुर-02 मरीज
  • शिवपुर सहबाजगंज-01 मरीज
  • नंदानगर-01 मरीज

ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • गुलहरिया-01
  • चरगांवा-15 (बी0आर0डी0-07, चरगांवा-01, सेमरा नं01-01, मानीराम-01, पादरी बाजार-04)
  • गोला-05 (अतराैरा-01, गोला-03, वार्ड नं05-01)
  • काैड़ीराम-01 (मलावं -01)
  • खजनी-01 (उनवल खास-01)
  • पाली- 01 (टिकरिया-01)
  • पिपर्राइच – 03
  • पिपरौली-12 (गीडा-02, भीटी-05, नेवास-05)
  • सरदारनगर-01 (चौरीचाैरा-01)
  • सहजनवां-01