साइबर फ्रॉड : एडीजी ज़ोन दावा शेरपा के फेसबुक अकाउंट से मांगे जा रहे रुपए

458

गोरखपुर। जिले में साइबर फ्रॉड का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऑनलाइन ट्रांजेक्सन हो या एटीएम क्लोन के जरिए हेराफेरी, हैकर्स पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं।

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि हैकर्स का दायरा असीमित होने की वजह से यह पुलिस की पकड़ में जल्द नहीं आते हैं। इस वजह से इनकी खुराफात में इजाफा हो रहा है।

वहीं सीएम सिटी गोरखपुर में शातिर हैकर्स द्वारा एडीजी जोन दावा शेरपा की फेसबुक आईडी को हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि एडीजी जोन की फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए हैकर्स द्वारा फेसबुक फ्रेंड से पैसों की डिमांड की गयी है।

जिसकी वजह से शक होने पर जब लोगों ने इस बात की तस्दीक की तो इसके पीछे हैकर्स की करतूत सामने आयी।

ऐसे में एडीजी क्रार्यालय द्वारा फौरन इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं केस दर्ज करने के बाद से साइबर थाना प्रभारी मामले के जांच में जुट गये हैं।

शुरूआती जांच में इस बात का पता चला है कि दरअसल शहर के तारामंडल निवासी अभिनव प्रताप के फेसबुक पर एडीजी जोन नाम की फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गयी थी।