गोरखपुर में आज मिले 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या हुई 1207

743

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 21 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 1207 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 602 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 26 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 579 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

2 मरीज़ – रुस्तमपुर
1 मरीज़ – कोकहाटोला
6 मरीज़ – हुमांयुपुर
2 मरीज़ – धर्मशाला
1 मरीज़ – वसुंधरा इन्क्लेव
1 मरीज़ – मझगांवा
1 मरीज़ – गंगानगर
1 मरीज़ – उर्दू बाजार
1 मरीज़ – पादरी बाजार
1 मरीज़ – हरिओम नगर
1 मरीज़ – मोहद्दीपुर
1 मरीज़ – बशारतपुर
2 मरीज़ – साहबगंज
1 मरीज़ – हासूपुर
2 मरीज़ – दीवान बाजार
1 मरीज़ – गोलघर
1 मरीज़ – सिद्धार्थ इन्क्लेव
1 मरीज़ – शाहमारूफ
1 मरीज़ – शाहपुर
1 मरीज़ – शेखपुर
1 मरीज़ – अलाहददपुर
1 मरीज़ – गोपालपुर
1 मरीज़ – सिविल लाइन स्थित अखबार कार्यालय
1 मरीज़ – कृष्णा नगर
1 मरीज़ – अदित्यनगर
1 मरीज़ – सूर्य बिहार कॉलोनी
2 मरीज़ – विकास नगर कॉलोनी
1 मरीज़ – एम्स गोरखपुर
1 मरीज़ – मिर्ज़ापुर
4 मरीज़ – बांसगांव कस्बा
1 मरीज़ – भटौली
1 मरीज़ – पोखर भिंडा, भटहट
1 मरीज़ – भैंसही, ब्रह्मपुर
1 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज परिसर
6 मरीज़ – गोला
1 मरीज़ – भरावल
1 मरीज़ – खोराबार
1 मरीज़ – कोटया, पाली
1 मरीज़ – हरखापुर, पिपराईच
1 मरीज़ – सहजनवा
1 मरीज़ – सिकरीडीह, उरुवां

6 मरीज़ – अन्य/ अज्ञात